कोरोना वायरस के कारण 21 दिन का लॉकडाउन होने से जनजीवन थम गया है। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद है। लॉकडाउन के कारण जहां शहरों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, तो वहीं मंडी में पहुंचने वाली सब्जियां सड़ रही हैं। कारण है लॉकडाउन और पुलिस के डर से सब्जी विक्रेता मंडियों तक पहुंच ही नहीं रहे। लॉकडाउन के बीच दिल्ली की गाजीपुर मंडी की हालत बेहद खराब है। इसके साथ-साथ आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, दरियागंज आदि मंडियों में भी हालत दयनीय हैं।
गाजीपुर मंडी के व्यापारी फरमान ने बताया कि मुंबई से शिमला मिर्च का ट्रक आया था, लेकिन मांग न होने और लोगों के मंडी न पहुंचने के कारण लाखों रुपये की शिमला मिर्च सड़ने लगी है। साथ ही हजारों किलो कद्दू, गोभी, घिया भी उठान न होने के कारण सड़ गया है। फरमान ने बताया कि सब्जियां न बिकने के कारण उन्हें पशुओं को खिलाना पड़ रहा है। मांग न होने के कारण किसान सब्जियों को मंडी में यूं ही छोड़कर खाली हाथ लौट रहे हैं।
आढ़तियों से ज्यादा किसान परेशान
आढ़त संख्या 133 के खालिद ने बताया कि उनके यहां ट्रक भरकर आया टमाटर सड़ गया। किसान इस टमाटर की फसल को असम से ट्रक में भरकर मंडी लाए थे और इसकी कीमत ढाई लाख रुपये थी साथ ही 70 हजार रुपये ट्रक का किराया था। मांग न होने के कारण किसान 25 हजार रुपये लेकर लौट गया और खालिद की आढ़त पर रखा टमाटर सड़ गया तो उसे गाय को खिलाना पड़ा।
खालिद ने बताया कि उनकी आढ़त पर करीब पंद्रह टन सब्जी सड़ चुकी है, जिसमें कटहल, टमाटर, बैंगन, मटर शामिल है। सब्जी बिकी नहीं इसलिए किसानों को पैसा नहीं दिया गया। आढ़त संख्या 153 के शिवम ने बताया कि मंडी में ग्राहक पहुंच ही नहीं रहे हैं, जबकि किसान अपना माल मंडी में डालकर जा रहे है और बिना पैसा लिए ही सब्जी पहुंचा रहे हैं। किसानों का कहना है कि खेत में भी सड़ ही रही है, यहां सड़ जाएगी तो क्या हो जाएगा। गाजीपुर मंडी में यूपी के कई जिलों के अलावा, जयपुर और हरियाणा के किसान भी सब्जी बेचने आते हैं।
लॉकडाउन से पहले और बाद मंडी में सब्जियों के थोक भाव
सब्जी पहले (रुपये प्रति किलो) अब (रुपये प्रति किलो)
कटहल 30 10
टिंडा 25 6
शिमला मिर्च 30 20
करेला 40 20
भिंडी 40 15
हरी मिर्च 35 10
पेठा 15 7
गोभी 15 5
प्याज 40 20
घिया 15 5
टमाटर 12 5
हरा धनिया 50 15
मटर 30 10
मूली 10 3
पत्ता गोभी 20 5
आलू 700 रुपये कट्टा 800 रुपये कट्टा
सभी कीमत मंडी के आढ़तियों से की गई बातचीत पर आधारित
कटहल 30 10
टिंडा 25 6
शिमला मिर्च 30 20
करेला 40 20
भिंडी 40 15
हरी मिर्च 35 10
पेठा 15 7
गोभी 15 5
प्याज 40 20
घिया 15 5
टमाटर 12 5
हरा धनिया 50 15
मटर 30 10
मूली 10 3
पत्ता गोभी 20 5
आलू 700 रुपये कट्टा 800 रुपये कट्टा
सभी कीमत मंडी के आढ़तियों से की गई बातचीत पर आधारित